वाराणसी में अरविंद केजरीवाल का रोड शो सुबह 11 बजे लाहुराबीर चौराहे से शुरू हुआ. सबसे पहले केजरीवाल ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माला पहनाया. वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करते जाते समय ‘आप’ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी चुनाव प्रचार में ‘बेतहाशा’’ खर्च कर रहे हैं. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वे फैसला करें कि उन्हें किस तरह का लोकतंत्र चाहिए.