ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला किया है. ओवैसी ने कहा- जब पुलवामा हमला हो रहा था तो बिरयानी नहीं तो क्या ढोकला या इडली-डोसा या फिर वेजेटेबिल बिरयानी खाकर सो रहे थे पीएम मोदी? उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री की नाक के नीचे से भारी मात्रा में आरडीएक्स लेकर आतंकी पहुंचा कैसे? कुछ दिन पहले भी ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब पुलवामा हमला हो रहा था तो बिरयानी खाकर सो रहे थे पीएम मोदी? इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. देखें ये वीडियो.