scorecardresearch
 
Advertisement

विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम: अशोक गहलोत

विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की जीत एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और पूरी कांग्रेस पार्टी जिम्मेदारी को निभाएगी. जब पूछा गया, राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन होंगे? अशोक गहलोत ने कहा, यह विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा और पार्टी के जो भी तय करेंगी, हम उस निर्णय का सम्मान करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जो भी रैली में वादा किया है, वह हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

Victory of Congress is a big responsibility and the whole Congress party will take the responsibility very seriously, said Ashok Gehlot. When asked, who will be the CM of Rajasthan? Ashok Gehlot said, it will be decided in the legislature party meeting and whatever the party will decide, we will respect that decision. He also said that whatever Rahul Gandhi has promised in his rally that will be the top priority for all of us.

Advertisement
Advertisement