5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. कांग्रेस को तामिलनाडु को छोड़कर बाकी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बंगाल में तो कांग्रेस का सफाया हो गया तो असम और केरल में जीत हासिल करने का भी उम्मीद हो गए. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या आखिर पार्टी में उनके पद और भूमिका का भविष्य क्या है. साथ ही यह भी सवाल फिर से सामने आ गया है कि क्या राहुल पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं या आगे भी संभालने की स्थिति में होंगे कि नहीं. देखें वीडियो.