scorecardresearch
 
Advertisement

आजम खान बोले- एग्जिट पोल ने पूरे देश में बनाया दहशत का माहौल

आजम खान बोले- एग्जिट पोल ने पूरे देश में बनाया दहशत का माहौल

एग्जिट पोल का असर देश की जनता पर हो या न हो, मगर इतना जरूर है कि नेताओं के मन में एग्जिट पोल ने एक अलग तरह की चिंता पैदा कर दी है, तभी तो जिसका जो मन कर रहा है वो एग्जिट पोल को लेकर बोल रहा है. ताजा बयान समाजवादी पार्टी के नेता अजम खान का है, आजम खान ने कहा है कि एग्जिट पोल ने पूरे देश में दहशत का माहौल बना दिया है, एग्जिट पोल आने के बाद लोग मायूस और घबराए हुए हैं, और इस तरह के हालात बेहद अफसोसनाक है.

A day after exit polls predicted a thumping victory for the BJP led National Democratic Alliance (NDA) in the Lok Sabha elections, Samajwadi Party leader Azam Khan on Monday said that Exit polls have ruined the atmosphere of the nation. People are nervous after exit poll results which is regrettable.

Advertisement
Advertisement