आजमगढ़ में रैली के दौरान बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग पर बरसे और निष्पक्षता पर सवाल उठाए. मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी की खबरें आई हैं. मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा है और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. इन तीनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं है.