दिल्ली पर भी छा गई मोदी लहर. केजरीवाल के किले में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी . राजौरी गार्डन उपचुनाव में ऐसा कमल खिला कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई. कांग्रेस हार कर भी खुश है. बीजेपी को चुनौती दी तो आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर पर ढकेलने में कामयाब रही .