पंजाब के बठिंडा में चुनावी मौसम में राजनीति की तपिश महसूस की जा रही है. बठिंडा से इस बार अलग-अलग पार्टियों के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में माना जा रहा है. क्या हैं बठिंडा की जनता के मुद्दे और किस और चलेगी चुनावी हवा? बता रहे हैं आजतक से सुनील भट्ट ने बठिंडा की जनता से अपनी बातचीत में.