बिस्मिल्लाह खां के बेटों ने तो बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने से इंकार कर दिया. लेकिन शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र ने मोदी का आग्रह स्वीकार कर लिया. वहीं, मदन मोहन मालवीय के परिजन भी तैयार हैं. पप्पू चाय वाला भी पहले ही हामी भर चुका है. नामांकन भरने से पहले मोदी के लिए बधाई का सोहर बजने लगा है.