बिहार में आज से मतदान का की शुरूआत हो गई. पहले चरण की वोटिंग में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 16 जिलों की 71 सीटों में मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम दर्ज कर दिया. इस बीच पार्टियों में आगे के चरणों की तैयारी जोश-शोर से है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आज बिहार के पश्चिमी चंपारण और दरभंगा में दो रैलियां की. दोनों जगह राहुल के भाषणों का फोकस पीएम मोदी रहा. रोजगार, किसान और अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर राहुल ने मोदी सरकार चुन-चुनकर हमले किए. वहीं पीएम मोदी का मुख्य निशाना आरजेडी पर रहा, जिस पर उन्होंने जंगल राज को लेकर प्रहार किया. बिहार में कैसी है सियासी हलचल, देखिए खास शो, हम बिहारी.