बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. जिन 49 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से 33 पर लालू यादव और नीतीश कुमार के महागठबंधन का कब्जा है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी अपना वोट देने पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन का थोबड़ा साफ होगा.
bihar election voting on 49 seats of 10 districts and giriraj singh statement