लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म होते-होते पश्चिम बंगाल के बाद अब बिहार से भी हिंसा की खबरें सामने आईं हैं. बिहार के मोतिहारी में बनकटवा के सेखोना गांव में बूथ संख्या 162 पर फायरिंग हो गई. इसके बाद BJP सांसद संजय जायसवाल अपने समर्थकों की पिटाई की खबर मिलते ही बूथ पर पहुंचे. संजय के मौके पर पहुंचते ही माहौल और गरमा गया. जब वो बूथ पर पहुंचे तो उनपर हमला हुआ और उनकी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया गया. जिसके बाद बूथ पर तैनात फोर्स ने सांसद के बचाव में हवाई फायरिंग कर दी.
As the sixth phase of the Lok Sabha election was inching towards the completion, after Bengal, the incident of violence has been reported from Bihar as well. In Motihari district of Bihar the incident of firing took place on booth number 162 of Sekhona village. After, BJP MP Sanjay Jaiswal received the news of firing at the booth he reached the place. Sanjay Jaiswal has also been attacked. To bring the situation under control, the force deployed at the booth fired in the air.