कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने दिया है. राहुल गांधी अपने गढ़ अमेठी से 55 हजार से अधिक वोटों से चुनाव हार गए. अमेठी के अखाड़े में कांटे के मुकाबले की भविष्यवाणी तो पहले से की जा रही थी, लेकिन स्मृति राहुल को उनके ही गढ़ में बुरी तरह से हरा देंगी, ये शायद ही किसी कांग्रेसी ने सोचा होगा. स्मृति अमेठी के अखाड़े में एक फाइटर की तरह डटी रहीं अब उन्होंने अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनकी 5 साल की मेहनत पर जनता ने भरोसा जताया है.
Congress president Rahul Gandhi conceded defeat in Amethi, the constituency in Uttar Pradesh that he has been winning effortlessly since 2004, and congratulated the BJP candidate Smriti Irani for her victory. But losing Amethi is a huge loss of face for Rahul Gandhi, whose leadership of the Congress is also being called to question after the defeat. Smriti Irani campaigned aggressively in Amethi. In 2014, she had lost to Rahul Gandhi from Amethi but had managed to reduce his winning margin to one lakh.