scorecardresearch
 
Advertisement

जनता ने मेरे ढाई किलो के हाथ को और भारी किया- सनी देओल

जनता ने मेरे ढाई किलो के हाथ को और भारी किया- सनी देओल

आज सुबह 8 बजे से ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बस होने ही वाला है. सुबह से ही NDA ने UPA को पछाड़ लगातार बढ़त बना रखी है. इस दौरान तमाम हाइप्रोफाइल सीटों के उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में फिल्म कलाकार और पंजाब के गुरदासपुर से BJP के प्रत्याशी सनी देओल ने कहा कि जनता का मेरे प्रति प्यार वोटों में बदलेगा. इतना ही नहीं सनी देओल ने कहा कि जनता ने मेरा ढाई किलो का हाथ और भी भारी कर दिया है. सबसे सॉलिड तैयारी के साथ आजतक पर देखिए सबसे तेज, सबसे सटीक रुझान और नतीजे, देश के नंबर वन चैनल पर दिनभर.

The Lok Sabha Election Results 2019 will be announced today. The counting of votes on 542 Lok Sabha constituencies is underway amid tight security. the Lok Sabha poll trends suggest the NDA government storming back to power. Here is what Sunny Deol, BJP candidate from Gurdaspur, has to say on poll trends.

Advertisement
Advertisement