बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर विवादास्पद बयान दिया था. शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी वाड्रा की तुलना करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से करते हुए कहा कि कांग्रेस 'चॉकलेटी चेहरों' के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है. कैलाश विजयवर्गीय ने चॉकलेटी चेहरे वाले बयान पर सफाई दी है. विजयवर्गीय ने क्या कहा जानने के लिये देखें ये वीडियो.
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Kailash Vijayvargiya on Sunday clarified his statement about chocolatey faces that he used to take a swipe at the Congress party over the appointment of Priyanka Gandhi as chief secretary of the party for the upcoming Lok Sabha elections. Watch this video to listen what did he say.