कल छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में चुनाव है और चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने खेला है खूनी खेला. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से बीजेपी विधायक के काफिले को निशाना बनाया. हमले में बीजेपी विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का काफिला गुजर रहा था. विधायक अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार थे जबकि उनके साथ दो और गाड़ियां ही थीं. विधायक के काफिले को 25 बाइक पर सवार जिला पुलिस बल के पचास जवान एस्कोर्ट कर रहे थे.
Just a day before the election in Bastar area of Chhattisgarh naxals have targeted the convoy of the BJP leader. In the major IED blast, five people along with the BJP MLA have lost their lives. According to the information received, the convoy of BJP MLA Bhima Mandavi was passing by the Dantewada when the blast took place. Watch video.