scorecardresearch
 
Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द, बोले- भारी मन से बीजेपी को कहा अलविदा

शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द, बोले- भारी मन से बीजेपी को कहा अलविदा

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने पहले ट्वीट किया था, यह बहुत भारी मन और अपार पीड़ा की बात है कि आखिरकार मैंने उन कारणों से छह अप्रैल को बीजेपी के संस्थापना दिवस के मौके पर अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया जो हम सबको पता हैं.  देखें वीडियो.

Rebel BJP leader Shatrughan Sinha on Saturday joined the Congress ending his decades-old association with the Bharatiya Janata Party. The actor turned politician ended weeks of suspense over his political future and joined the Congress saying that he hoped it will provide him with the opportunity to serve people, society, and the nation. He earlier tweeted,It is with a heavy heart and immense pain that I finally bid adieu to my old party, for reasons best known to all of us, on April 6, which also happens to be the Foundation Day of the BJP.

Advertisement
Advertisement