scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी ने केजरीवाल को बताया 'उपद्रवी गोत्र' का नेता

बीजेपी ने केजरीवाल को बताया 'उपद्रवी गोत्र' का नेता

आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का 'विज्ञापन वार' सोमवार को भी जारी रहा. लगातार तीसरे दिन अखबारों में बीजेपी ने विज्ञापन के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा. ताजा विज्ञापन ने गणतंत्र दिवस समारोह और परेड पास को मुद्दा बनाया गया है. साथ ही केजरीवाल को 'उपद्रवी गोत्र' का बताया गया है.

AAP Chief Arvind Kejriwal has said that he will complain to the Election Commission against the Bharatiya Janata Party for allegedly attacking his community in an advertisement. The BJP advertisement targets Kejriwal for threatening to disrupt the Republic Day parade last year while complaining this year that he was not been invited for the event.

Advertisement
Advertisement