जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां प्रमोशन कैंपेन में जुट गई हैं. शनिवार को दिल्ली भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट से एक मेहंदी कैंपेन की शुरूआत की. महिलाओं ने हाथों में मेहंदी से कमल बनवाकर हुंकार भरी कि 'हर महिला की यही पुकार अबकी बार मोदी सरकार'. इस कैंपेन के तहत यह ये तय हुआ कि इस विंग की 5 हजार महिलाएं घर-घर जाएंगी और मोदी सरकार के काम-काज को बताएंगी. देखे ईशा गुप्ता की यह रिपोर्ट.