scorecardresearch
 
Advertisement

कच्ची कॉलोनी मुद्दे पर केजरीवाल ने BJP को घेरा, कहा- फर्जी हैं रजिस्ट्री

कच्ची कॉलोनी मुद्दे पर केजरीवाल ने BJP को घेरा, कहा- फर्जी हैं रजिस्ट्री

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड पर भी बात की. कच्ची कॉलोनी से जुड़े सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले जो कच्ची कॉलोनी के नाम पर कर रहे हैं वो सही नहीं कर रहे. जो रजिस्ट्री दी है वो फर्जी रजिस्ट्री दी है. खेतों की जमीन पर मकानों की रजिस्ट्री दे रहे हैं. देखें वीडियो.

Delhi will be polling on 8 February for the state assembly elections 2020. Results will be announced on 11 February. While speaking exclusively to Aajtak, Delhi CM Arvind Kejriwal said that Modi government is duping people by offering to regularise unauthorised colonies. He said the registries given to poor people are fake and can land them in legal trouble. Watch video.

Advertisement
Advertisement