दिल्ली में हर आठवां मतदाता मुस्लिम वोटर है, ये वोटर्स किसको वोट देंगे? 12 फीसदी का सवाल है कि उसके मन में क्या होगा? कितने उम्मीदवार किस पार्टी ने उतारे हैं? दिल्ली के चुनाव में मुस्लिम वोट का असर है तो कुछ मुस्लिम चेहरों का भी है, उनमें से ही एक शख्स हैं शोएब इकबाल जो मटियामहल सीट से अपना भाग्य आजमा रहा हैं. इस पर देखें ये खास प्रोग्राम.