scorecardresearch
 
Advertisement

प्रवेश वर्मा बोले- रिश्वत के पैसों से शाहीन बाग में बिरयानी खिलाई गई

प्रवेश वर्मा बोले- रिश्वत के पैसों से शाहीन बाग में बिरयानी खिलाई गई

घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) गोपाल कृष्ण माधव पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. शुक्रवार को ट्विटर पर मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है. वहीं बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात एक सीनियर अधिकारी पैसे ले रहा था तो साफ है यह पैसा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की जेब में जाता था. इसी रिश्वत के पैसे से आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं और शाहीन बाग के लोगों को बिरयानी खिलाई जा रही है. इस मामले की आगे और जांच होगी.'

BJP lawmaker Parvesh Verma is claiming the Aam Aadmi Party (AAP) supplies biryani to anti-government protesters at Shaheen Bagh, a south-east Delhi neighbourhood, with bribe money collected by a Delhi government bureaucreat. That bureaucrat, Gopal Krishna Madhav, is the Officer of Special Duty to Deputy Chief Minister Manish Sisodia. He was arrested Thursday by the CBI and is accused of receiving a bribe of Rs 2 lakh. Sisodia has welcomed the arrest and asked for strict punishment, but Parvesh Verma sees things differently.

Advertisement
Advertisement