छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की लहर में भारतीय जनता पार्टी कहीं नहीं दिखाई दी. कांग्रेस लगभग दो तिहाई सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी का कहना है कि उनकी पार्टी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी को जगह मिल पाई है तो हमारी पार्टी ही है. सिर्फ दो ही महीने में जनता का समर्थन मिला है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Votes polled in elections to the Chhattisgarh assembly's 90 seats are currently being counted. As per early trends, the Congress party is leading in 59 seats, while the Bharatiya Janata Party (BJP) is leading in just 24 seats. The Janata Congress Chhattisgarh (J) of former chief minister Ajit Jogi says that his party has performed according to the expectations. He said that if there is anyone other than BJP and Congress in the state, then its our party. Public support has been received in just two months.