अजीत जोगी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर रहे हैं, जिस दौरान वे इंदौर में कलेक्टर थे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संपर्क में आए और 1986 के आसपास उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. जोगी के नौकरशाह से राजनेता बनने की कहानी दिलचस्प है. एक इंटरव्यू में अजित जोगी ने बताया था कि जब वो इंदौर के कलेक्टर थे तो उनके पास तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का फोन आया था. जिस दिन फोन आया उस दिन वो दूर के एक गांव के दौरे पर गए हुए थे. शाम में घर लौटे तो उनकी पत्नी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था. पीएम बात करना चाहते हैं. जब रात में उन्होंने पीएम के दफ़्तर में फोन किया तो राजीव गांधी के तत्कालीन पीए वी जॉर्ज ने फोन उठाया और कहा, 'कमाल करते हो यार, देश का प्रधानमंत्री तुमसे बात करना चाह रहा है और तुम गांव में घूम रहे हो।' जॉर्ज ने आगे कहा कि पीएम चाहते हैं कि आप तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें. देखिए वीडियो.
Ajit Jogi is a very known politician of Chhattisgarh.He was the first chief minister of Chhattisgarh.After leaving Congress He started his new political party called Chhattisgarh Janata Congress.Jogi studied Mechanical Engineering at the Maulana Azad College of Technology, Bhopal.In this election of Chhatisgarh he and BSP chief Mayawati is fighting together.Ajit Jogi can be a king maker in Chhatisgarh.