छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर सबसे बड़ी बाधा पार कर ली है. अब ये सवाल सबके मन में उठ रहा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इस रेस में दो चेहरे सबसे आगे चल रहे हैं. सीएम की रेस में पहला नाम है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के कद्दावर नेता भूपेश बघेल का. वहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दूसरा नाम छत्तीसगढ़ में 'टीएस बाबा' के नाम से मशहूर नेता प्रतिपक्ष त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव का है.
In Chhattisgarh Congress has won with majority and now the most important question is that who will be the CM in Chhattisgarh? For now, there are two faces for CM post in the state- first name is Bhupesh Baghel, President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee and the other name is Tribhuvaneshwar Saran Singh Deo who his known as T.S Baba. To know more watch this video