दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश, भारत में 11 अप्रेल से 17वीं लोकसभा के लिए मतदान शुरू हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान 7 चरणों में पूरे किये जाएंगे. चुनावी तारीखों की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज को लेकर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं. इस बारे में टीवीटीएन के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से खास बात चीत में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Voting will be started from April 11 for the 17th Lok Sabha of India. 2019 Lok Sabha elections will be completed in 7 phases in the largest democratic country of the world. After the code of conduct in action, questions are being raised on the release of the film PM Narendra Modi. What are his views on this issue, the Chief Election Commissioner of India Sunil Arora, told in special interaction with the TVTN Consulting Editor Rajdeep Sardesai.