scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: AAP बिगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का खेल?

चुनाव आजतक: AAP बिगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का खेल?

दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर दिग्गजों की भिड़ंत है.  इस सीट पर तीनों पार्टियों ने अपने अपने दिल्ली के सेना नायकों को ही चुनावी युद्ध में झोंक दिया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर फिर से दाव आजमाया है. तो कांग्रेस ने पंद्रह साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहीं और अभी प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को मैदान में उतारा है. वहीं दिल्ली में सरकार अपने प्रदेश इंचार्ज दिलीप पांडे पर दांव लगा रही है. इन नेताओं से इन उम्मीदवारों से हम आपको रूबरू कराएंगे लेकिन पहले ले चलते हैं जनता की अदालत में जहां इन बड़े बड़े धुरंधरों की किस्मत का फैसला होना है.  दिल्ली की सबसे घनी और विकास के लिहाज से पिछड़ी इस सीट के लोगों के लिए रोजी रोटी की समस्या अपनी जगह है तो वही कारोबारी सीलिंग से नाराज और परेशान हैं.

Delhi will be polling on 12 May in the sixth Phase of 2019 Lok Sabha Elections. Veterans from different parties are contesting with each other from the North East seat. It will be a tough fight. Former Delhi CM Sheila Dixit is the Congress candidate from North East. While BJP has chosen Manoj Tiwari. On the other hand, AAP will be fielding Dilip Pandey from North East Delhi seat. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement