जब चुनाव सिर पर नाच रहा हो और नाच रहा हो पाकिस्तान के आतंक से पैदा हुआ तनाव तो इन दोनों के बीच पाकिस्तान से सटे पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का चुनावी मिजाज बदल रहा है. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी का इतिहास 137 साल पुराना है. यहां से क्रांति की चिंगारी फूटती है. तो आजतक ने इस विश्वविद्यालय के छात्रों से जानना चाहा कि वो चुनाव को किस तरह देखते हैं? देखें वीडियो.
The 2019 Lok Sabha elections are round the corner and the tension between India and Pakistan is at its peak. Amid all these things, Aaj Tak has reached Chandigarh, the capital city of Punjab. Here Aaj Tak interacted with the young voters of Punjab University. Watch Video to understand the attitude of Chandigarh towards the Lok Sabh elections.