हिंदुस्तान की जिन चंद सीटों पर इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा लोगों की नजरें टिकी हुई हैं, उनमें एक है आजमगढ़. पिछली बार इस सीट से मोदी लहर के बावजूद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे. इस बार उनके बेटे और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव किस्मत आजमा रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी से खुद अखिलेश मैदान में उतर गए और उस पर उनको मायावती का समर्थन मिल गया तो बीजेपी के सामने सवाल खड़ा हुआ कि अखिलेश को टक्कर देगा कौन. काफी माथापच्ची के बाद नाम आया भोजपुरी फिल्म का सुपर स्टार निरहुआ जिनका पूरा नाम दिनेशलाल यादव है.
Azamgarh Lok Sabha seat will witness a close fight between Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Bhojpuri star Dinesh Lal Yadav alias Nirahua. But in the SP bastion, once held by party founder Mulayam Singh Yadav, his son Akhilesh Yadav has a clear advantage. Which way the voters will swing in Azamgarh and what are their election issues, find out here.