चुनाव आजतक पहुंच गया है बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय. आजतक संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ने बेगूसराय की चुनाव जंग में आमने-सामने खड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार से खास बातचीत की. चुनाव आजतक में बेगूसराय के दो सियासी लड़ाकों से आज जानेंगे कि बेगूसराय की चुनावी लड़ाई में वो खुद को कहां पाते हैं और साथ ही ये भी जनेंगे कि बेगूसराय की जनता का राजनीतिक झुकाव किस तरफ है?
Chunav AajTak have reached in the parliamentary constituency of BJP candidate and Central minister Giriraj Singh, Begusarai. Today, AajTak correspondent Chitra Tripathi will try to know from two political fighters of Begusarai where do they find themselves in the election battle of Begusarai. But before that let us find out the political mood of the people of Begusarai.