दिल्ली की बुराड़ी उन विधानसभा सीटों में से एक है जहां अनधिकृत कॉलोनियों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को 2015 के विधानसभा चुनाव में लगभग 60000 की लीड से जीत मिली थी. लगभग 3 लाख 70 हजार वोटरों वाले इस विधानसभा क्षेत्र में अब कालोनियों के नियमित करना बड़ा चुनावी मुद्दा है और बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही इसे भुनाने में लगी है. बीजेपी ने कई इलाकों में मालिकाना हक के लिए न सिर्फ मुहिम छेड़ी है बल्कि दफ्तरों में जागरूकता अभियान के साथ-साथ रजिस्ट्री के लिए लोगों की मदद के लिए केंद्र भी बनाए हैं.