scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: दिल्ली 6 की तंग गलियों से चुनाव की बात

चुनाव आजतक: दिल्ली 6 की तंग गलियों से चुनाव की बात

रूमानियत से भरपूर पुरानी दिल्ली के दिल में इन दिनों सियासत हिलोरें मार रही है. मौका दिल्ली विधानसभा चुनाव का है, लिहाजा शायरी, अदब और जायके वाली दिल्ली में इन दिनों नेतागीरी भी पूरे जोर पर है. दिल्ली की भाषा में पुरानी दिल्ली को दिल्ली 6 कहते हैं. यूं तो 6 नंबर इस इलाके के पिन कोड का आखिरी अंक है लेकिन अब ये नंबर ही इलाके की पहचान बन गया है और दिल्ली 6 का सबसे बड़ा हिस्सा है चांदनी चौक. तंग गलियां, आसमान में उलझे घने तारों का मकड़जाल, और संकरे रास्तों को देखकर ही आप समझ जाएंगे कि आप चांदनी चौक में हैं. लेकिन केजरीवाल सरकार का वादा है कि चांदनी चौक की ये पहचान बदल दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement