दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर जुबानी जंग जारी है. एक तरफ बीजेपी जहां शाहीन बाग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरना चाह रही है, वहीं आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर वोट मांग रही है. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मिनी इंडिया है और यहां हिंदू-मुस्लिम राजनीति नहीं चलेगी. बीजेपी ने 5 साल में कोई काम नहीं किया है. इसलिए हिंदू-मस्लिम नैरेटिव बना रही है. केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी अपने काम के दम वोट मांग रही है और दिल्ली की जनता भी जानती है कि उसे बुनियादी सुविधाएं अब बेहतर मिलने लगी हैं.