दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर बीजेपी और केजरीवाल सरकार आमने-सामने है. दिल्ली सरकार दावा करती रही है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों के बेहतरीन बना दिया है. इसकी ही पड़ताल करने सोमवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी खजूरी खास के सरकारी स्कूलों में अचानक पहुंच गए. मनोज तिवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्व स्तरीय स्कूलों के दावों की हकीकत जानने के लिए खजूरी खास ही स्थित राजकीय बाल बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से बात की तो विद्यार्थियों से क्लास रूम में जाकर शिक्षा के स्तर की हकीकत जानी, टॉयलेट ब्लॉक और विद्यालय प्रांगण की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने साथ आए पत्रकारों से बात की.