जयपुर को गुलाबी शहर कहा जाता है तो सवाल है कि 23 मई को ये शहर किसके चेहरे पर गुलाबी चमक लेकर आएगा. वैसे इस सीट को ब्राह्मण सीट और बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. जयपुर में लोकसभा सीट पर 20 लाख 88058 मतदाता हैं जिनमें 987797 महिला और 1099214 पुरुष मतदाता है. जयपुर में कुल 21 लाख वोटरों में से चार लाख ब्राह्मण, चार लाख मुस्लिम, साढ़े तीन लाख वैश्य, चार लाख एससी-एसटी, एक लाख 20 बजार माली, डेढ़ लाख सिंधी, पंजाबी और डेढ़ लाख राजपूत हैं. वैसे तो इसकी चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और दो पर बीजेपी का लेकिन लोकसभा का गणित विधानसभा के हिसाब से काफी अलग भी हो जाता है. चुनाव आजतक में आज हम जानेंगे कि ये जयपुर किस प्रत्याशी को रंगेगा गुलाबी. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Jaipur is known as the Pink City. Now the question rises that who will be colored pink on 23rd May. However this constituemcy is also known as the home of BJP and Brahmin. Jaipur have about 21 laks of voter strenght. Today in Chunav AajTak we will try to find out the political mood of the Pink City.