scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: क्या कहता है जम्मू के वोटर का मिजाज?

चुनाव आजतक: क्या कहता है जम्मू के वोटर का मिजाज?

जम्मू लोकसभा सीट जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से एक है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस सीट से मौजूदा सांसद बीजेपी के जुगल किशोर हैं. जम्मू लोकसभा सीट के अन्तर्गत राज्य की 22 जिलों में से 4 जिलों (जम्मू, राजौरी, सांबा और पुंछ) की 20 विधानसभा सीटें आती है. साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के मदन लाल शर्मा को 257,280 वोटों से हरा दिया था. इसमें जुगल किशोर को 619,995 और मदनलाल को 362,715 वोट मिले थे.

In this episode of Chunav Aajtak, we bring to you the ground report on what people of Jammu think about the Lok Sabha candidates and what do they want this time. Jammu seat is one of the six Lok Sabha seats in Jammu and Kashmir. Congress has a stronghold on this seat. But in 2014 Lok Sabha elections, BJP candidate Jugal Kishore Sharma defeated Madan Lal Sharma of Congress by 257,280 votes.Watch this video to know the mood of the voters.

Advertisement
Advertisement