scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: जानें जोधपुर की जनता का चुनावी मिजाज

चुनाव आजतक: जानें जोधपुर की जनता का चुनावी मिजाज

राठौड़ों की रियासत रही जोधपुर इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सबसे हाट सीट बनी हुई है. इसकी वजह है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस से तो मोदी सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. मगर जोधपुर के लोगों का मिजाज ऐसा है कि दोनों हीं पार्टियों को जीत का भरोसा हो भी रहा है और नही भी हो रहा है.हमने जोधपुर के लोगों की नब्ज टटोलने के लिए चौक चौराहों से लेकर उम्मीद्वारों के चुनावी यात्राओं तक का जायजा लिया.

Jodhpur Lok Sabha seat witnesses a high voltage contest between Vaibhav Gehlot, son of Rajasthan CM Ashok Gehlot and sitting MP and union minister Gajendra Singh Shekhawat. Jodhpur is traditionally a Congress bastion, but the BJP has won it four times. Chunav Aajtak team brings to you the ground report from Jodhpur. Know on what issues the voters will vote in this Lok Sabha elections and who is their first choice.

Advertisement
Advertisement