scorecardresearch
 
Advertisement

गया के वोटरों का सियासी मिजाज क्या है?

गया के वोटरों का सियासी मिजाज क्या है?

बिहार की गया लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होते नजर आ रहा है. इस सीट पर पिछले कई चुनावों में राजनीतिक दलों की मझधार में फंसी नाव को 'मांझी' ही किनारे लगाते रहे हैं. इस बार भी सभी प्रमुख राजनीतिक दल 'मांझी' के सहारे ही भंवर में फंसी नाव को मझधार से निकालने में जुटे हुए हैं. ज्ञान स्थली' और 'मोक्ष भूमि' माने जाने वाले गया में वैसे तो कई समस्याएं हैं, लेकिन देश और विदेश के पर्यटकों से भरे रहने वाले इस क्षेत्र की पहचान बिहार में ही नहीं, बल्कि देश के प्रमुख पर्यटनस्थलों में की जाती है. गया का बोधगया आज दुनियाभर के बौद्धों का सबसे पवित्र स्थान है. गया सुरक्षित संसदीय क्षेत्र बिहार के सबसे अधिक दलित जनसंख्या वाला क्षेत्र है. इस संसदीय क्षेत्र में शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

As we are just few days away from the first phase of Lok Sabha elections 2019, we bring to you the mood of the voters from Gaya district of Bihar. On what issues they will vote and which candidate is their first choice. Watch this ground report from Gaya, a Dalit dominated district of Bihar. Know in which way the voters will turn.

Advertisement
Advertisement