कहते हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं. लेकिन अभी तो लखनऊ में ये चल रहा है कि 23 मई को यहां पर मुस्कुराएगा कौन. यहां देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी इम्तिहान हो रहा है तो महागठबंधन ने खामोश स्टाइल वाले शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी प्रमोद कृष्णम पर दांव आजमाया है. तो इन उम्मीदवारों के बीच आपको सीधे लखनऊ के आम लोगों के बीच ले चलते हैं कि उनके चेहरे पर किसके नाम की मुस्कान है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.
Due to Lok Sabha elections the political scenario in Lucknow has reached to the peak. Poonam Sinha who recently joined Samajwadi party will fight against Union minister and BJP candidate Rajnath Singh from Lucknow Lok Sabha constituency. On the other hand, Congress chose Pramod Krishnan as his candidate for the seat. Watch the mood of Lucknow voters here.