scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: पटना साहिब में शत्रुघ्न Vs रविशंकर की जंग

चुनाव आजतक: पटना साहिब में शत्रुघ्न Vs रविशंकर की जंग

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं तो इनके सामने बीजेपी ने मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को खड़ा कर दिया है जो 2014 में भी लड़ना चाहते थे लेकिन मौका नहीं मिला था. बीजेपी ने भी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविशंकर प्रसाद के लिए रोड शो किया तो शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रोड शो करने वाले हैं.

The Patna Sahib constituency in Bihar will witness a tough fight on May 19 with Union minister Ravi Shankar Prasad and Congress leader Shatrughan Sinha in the electoral fray. In the last phase of Lok Sabha elections, BJP chief Amit Shah will campaign for Ravi Shankar Prasad and Congress president will hold a roadshow to seek votes for Shatrughan Sinha. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement