scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: काशी में PM मोदी के कितने वादे पूरे, कितने अधूरे?

चुनाव आजतक: काशी में PM मोदी के कितने वादे पूरे, कितने अधूरे?

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की एक पहचान ये भी है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है जहां पिछली बार गंगा मां ने इनको बुलाया था. पांच साल बाद फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं नई चुनावी तैयारी के लिए.  आज शाम वाराणसी में इनका भव्य रोड शो है.  इसके लिए पूरी तैयारी है.  खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दो दिन पहले आकर इसकी तैयारी और जायजा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी नया घर है.  यहां से उनका चुनाव लड़ना ही सियासी सरगर्मी बढ़ा देता है  लेकिन इस बार ये सरगर्मी इसलिए बढ़ी हुई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए प्रियंका गांधी का नाम सुर्खियों में है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

It is also an identity of Baba Vishwanath city Varanasi that it is the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi. Five years later, Prime Minister Narendra Modi is in Varanasi today for the new electoral preparation. There is a grand road show in Varanasi this evening. There is complete preparation for this. BJP President Amit Shah himself has come here two days ago to prepare and take stock of it. Varanasi is the new home for Prime Minister Narendra Modi. Fighting his election from here raises the political stirring, but this time it has increased so much that Priyanka Gandhi name is in the headlines for contesting against Prime Minister Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement