scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आजतक: राहुल गांधी के गोद लिए 'आदर्श गांव' का संपूर्ण सच

चुनाव आजतक: राहुल गांधी के गोद लिए 'आदर्श गांव' का संपूर्ण सच

हिंदुस्तान के सियासी नक्शे पर अमेठी की पहचान एक VIP लोकसभा सीट के तौर पर है. जहां से कभी राजीव गांधी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. सोनिया गांधी लोकसभा पहुंची और 2004 से राहुल गांधी लगातार लोकसभा में अमेठी की नुमाइंगी कर रहे हैं. अमेठी का मिजाज जानने के लिए आजतक की टीम यहां पहुंची है. 2014 में अमेठी के चुनावी अखाड़े में राहुल को हराने के लिए बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उतारा था. वो चुनाव में राहुल को नहीं हरा पाईं... लेकिन, उनका मिशन अमेठी जारी है.

In the political scenario of India the seat of Amethi is identify as the VIP Lok Sabha seat. This is the same seat from where Rajiv Gandhi won the elections are reached the Parliament, this seat helped Sonia Gandhi to reach the Lok Sabha. To know the mood of the people of Amethi, Aaj Tak team has reached the city. Watch Video to know the mood of the people of Amethi.

Advertisement
Advertisement