चुनाव आजतक के अपने स्पेशल शो में आज बात होगी महाराष्ट्र के सोलापुर लोकसभा सीट की. मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कड़ी है सोलापुर. सोलापुर सीट पर उम्मीदवारों की किस्मत दलित, मराठा, लिंगायत, धनगर और मुस्लिम मतदाता तय करते हैं. यहां इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वैसे सोलापुर से इनका नाता थोड़ी मुहब्बत थोड़ी लड़ाई वाला रहा है. 2004 मे उनकी पत्नी यहां से चंद वोटो से बीजेपी से हारी थीं. लेकिन 2009 में जब शिंदे यहां से लड़े तब काफी आसानी से जीत गये. लेकिन 2014 मे उनका प्रभाव मोदी लहर के सामने मटियामेट हो गया और करीब डेढ़ लाख वोटों से इनको हारना पड़ा. यहां से विधायक इनकी बेटी प्रणति इस बार अपने पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रही हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.
Chunav AajTak takes you to Solapur constituency in Maharashtra. We talk to the people of Solapur to know what are their issues. We find, for rural voters, farming related issues topped the list of priorities. Noteworthy, Solapur Lok Sabha seat in Western Maharashtra is witnessing a fierce triangular contest between Nehru Gandhi family loyalist Sushilkumar Shinde from the Congress party, BJP candidate Jai Siddheshwar Shivacharya Swami, a Lingayat seer and Prakash Ambedkar, who had floated the Vanchit Bahujan Aghadi (VBA). Watch this video to know the mood of the voters of Solapur.