scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड में बीजेपी का डंका या चलेगा पंजा?

उत्तराखंड में बीजेपी का डंका या चलेगा पंजा?

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और इस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में ही यानी 11 अप्रैल को वोट पड़ेंगे. उत्तराखंड की दो सीटों टिहरी और पौड़ी में देहरादून के कुछ कुछ हिस्से आते हैं. 1977 को छोड़कर आजादी के पहले लोकसभा चुनाव से 1989 तक टिहरी सीट पर कांग्रेस जीतती रही.  उसके बाद 2004 तक बीजेपी जीती.  फिर दो चुनाव कांग्रेस जीती और 2012 से बीजेपी का कब्जा है. पिछला चुनाव बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था और तब चुनाव का विमर्श बनी चाय पर चर्चा. अबकी बार बात चाय से चौकीदार तक आ गई है.  मजे की बात ये है कि सरकार और विपक्ष दोनों ही चौकीदार का डंडा एक दूसरे पर बरसा रहे हैं.

Election to five Loksabha constituencies in the state will be held on April 11.Two Loksabha seats, Tihri and Pauri consists some areas of Dehradun. Last election was fought in the name of Modi by BJP, Chai par charcha was the slogan from the party for elections back then. Now the discussion moved from chai to chowkidar.

Advertisement
Advertisement