scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव बनारसिया: मां गंगा के आशीर्वाद से मोदी का शंखनाद!

चुनाव बनारसिया: मां गंगा के आशीर्वाद से मोदी का शंखनाद!

बाबा विश्वनाथ की नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली छवि का डंका बज गया. काशी की गलियां अपार जनसैलाब का गवाह बनीं. गंगा की लहरों की तरह मोदी समर्थकों में विश्वास की नई लहर पैदा हुई. पूरी काशी मोदी मोदी करने लगी. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो के जरिए 2019 के लिए हुंकार भरी. थोड़ी देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जन समूह को संबोधित करते हुए वाराणसी की जनता से आशीर्वाद मांगा. आज तक के इस पेशकश चुनाव बनारसिया में हम आपके सामने लाए बनारस के अलग- अलग संग जो आज पीएम मोदी की चुनावी रोड शो के दौरान देखने को मिले. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

In this program Chunav Banarasiy we will show you the different colors of Varanasi that were seen tyoday during the road show of PM Narendra Modi. With the mega road show in Varanasi PM Narendra Modi has strengthen the hopes of the BJP for the Lok Sabha elections 2019. The roads of Varanasi were flooded with people to welcome PM Narendra Modi. Every road, every corner of Varanasi was echoing with the slogans of Modi- Modi. While addressing the public gathering PM Narendra Modi asked for the blessings of the people of Varanasi. Watch video.

Advertisement
Advertisement