scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावी कव्वाली: राहुल पर बीजेपी के आरोप! अलग अंदाज में लीजिए राजनीतिक चर्चा के मजे

चुनावी कव्वाली: राहुल पर बीजेपी के आरोप! अलग अंदाज में लीजिए राजनीतिक चर्चा के मजे

2019 लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में थोड़े ही दिन बचे हैं. 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग शुरू होगी. चुनावी मौसम है तो राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस सियासी घमासान के बीच आजतक लेकर आया है चुनावी चर्चा का अलग अंदाज, चुनावी कव्वाली. चुनावी कव्वाली में इस बार चर्चा हो रही है कांग्रेस के घोषणापत्र और राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की. बीजेपी का कहना है राहुल गांधी को अमेठी से हारने का डर है इसलिए वह वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मजा लीजिए चुनावी चर्चा का सुरीले अंदाज में. पेश है निजामी बंधुओं की चुनावी कव्वाली. देखिए आजतक का खास कार्यक्रम चुनावी कव्वाली.

With just a few days left for voting for the first phase of 2019 Lok Sabha elections, political campaigns of parties are getting intense. Last week Congress released its manifesto and Rahul Gandhi filed his nomination from Wayanad seat. AajTak brings you a musical debate for the election discussion. Watch this special program Chunavi Qawwali featuring Nizami Bandhu.

Advertisement
Advertisement