दिल्ली में हुए चुनाव ने एक नई क्रांति ला दी थी लेकिन नतीजे के बाद यहां के माहौल में और सरगर्मियां देखने को मिलीं. इसी मौके पर आजतक ने एक खास प्रोग्राम, चुनावी कव्वाली का आयोजन किया. जिसमें कव्वालों ने बीजेपी की हार और आम आदमी पार्टी की जीत को सुर दिए और मुद्दों को बखूबी उठाया. देखें वीडियो.