इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं, एनडीए के उम्मीदवार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे थे. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी मतदाताओं से यही कह रहे थे कि लोगों का एक-एक वोट उनको ही जाने वाला है. मोदी के नाम का इस चुनाव में जैसा सिक्का चला है, उससे ये साफ नजर आ रहा है कि पूरा देश प्रधानंमत्री मोदी के नाम की धुन गारहा है. आजतक के खास कार्यक्रम चुनावी कव्वाली में देखिए कैसे सारी महफिल मोदीमय हो गई है.
Not only BJP but the whole candidates of NDA were campaigning in the name of Modi in the Lok Sabha election of 2019. Whole country is now singing the victory song of Modi. Enjoy the Modi tune in Chunavi Qawwali today.