पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर आए तो उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती के चर्चे हर ओर थे. इस बीच दोनों ने वॉक द टॉक किया और मोदी ने ओबामा को चाय बनाकर भी पिलाई. इस दौरान मोदी ने ओबामा को चुटकुला सुनाया- पांच साल केजरीवाल, इस पर ओबामा पेट पकड़कर खूब हंसे.
Chutkulanand Programme on modi and obama Jokes