उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा, गठबंधन और प्रसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने अन्नू टंडन, बीजेपी ने सांसद साक्षी महाराज और सपा-बासपा गठबंधन ने अरुण शंकर शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से साक्षी महाराज को जीत मिली थी. साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. आजतक की टीम वोटरों से यहां का हाल जानने पहुंची. देखिए क्या है वोटरों का मिजाज.